120W चार्जिंग और 16GB RAM के साथ 16 सितंबर को लॉन्च हो सकता है Xiaomi 13T Pro

शाओमी 13टी प्रो स्मार्टफोन को लेकर कहा जा रहा है कि इस फोन में 1.5के पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली डिस्प्ले दी जा सकती है।

यह स्क्रीन ओएलईडी पैनल वाली हो सकती है जिसपर 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 2880हर्ट्ज़ पीडब्ल्यू डिमिंग और 2600निट्स ब्राइटनेस मिल सकती है।

प्रोसेसिंग के लिए Xiaomi 13T Pro स्मार्टफोन को 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 आक्टाकोर प्रोसेसर से लैस कर मार्केट में उतारा जा सकता है।

लीक में सामने आया है कि शाओमी 13टी प्रो में 16जीबी रैम + 1टीबी स्टोरेज देखने को मिल सकती है। वहीं यह फोन 12जीबी रैम पर भी लॉन्च हो सकता है जिसके साथ 512जीबी मैमोरी तथा 256जीबी स्टोरेज भी दी जा सकती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है जिसमें एफ/1.9 अपर्चर वाला 50MP Sony IMX707 प्राइमरी सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर वाला 13MP Omnivision OV138 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 50MP Omnivision OVSOD टेलीफोटो सेंसर शामिल हो सकता है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए शाओमी 13टी प्रो स्मार्टफोन को 20MP Sony IMX596 फ्रंट कैमरा सेंसर के साथ मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।