50MP Camera और 5,000mAh battery के साथ आया Vivo Y78m जाने क्या है खास फीचर्स

Vivo Y78m एंडरॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जो ओरिजनओएस 3 के साथ मिलकर काम करता है।

प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर चलता है।

स्क्रीन : वीवो वाई78एम में 2388 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.64 इंच की फुलएचडी+ पंच होल डिस्प्ले दी गई है। यह फोन स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।

रैम मैमोरी : वीवो वाई78एम 8जीबी वचुर्अल रैम टेक्नोलॉजी से लैस है जो फिजिकल 12जीबी रैम के साथ मिलकर इसे 20जीबी रैम तक की पावर दे सकता है। यह वीवो फोन LPDDR4X RAM और UFS2.2 Storage तकनीक पर काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।