50MP सेल्फी कैमरा वाला Vivo V29e जाने खास फीचर्स

प्रोसेसर: फोन के प्रोसेसर की बात करें तो Vivo V29e 5G क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 695 ऑक्टा कोर प्रोसेसर से लैस है। यह प्रोसेसर 6 एनएम प्रक्रिया पर काम करता है। जिसकी मैक्सिमम क्लॉक स्पीड 2.2Ghz है।

बैटरी: फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh बैटरी, 44वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के दी गई है।

डिस्प्ले: वीवो वी29ई डिवाइस में 6.78 इंच का कर्व एलोमेड डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 120hz रिफ्रेश रेट और 2402 x1080 का एफएचडी प्लस रिजॉल्यूशन मिल जाता है। यही नहीं इसमें 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है।

स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 8GB रैम के साथ रैम 3.0 का सपोर्ट भी दिया गया है। जिसकी मदद से रैम को 8GB तक बढ़ाया जा सकता है।

यानी कि यूजर्स 16GB तक रैम का उपयोग कर सकते हैं। इसके साथ 256जीबी तक इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट मिल रहा है।

ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Vivo V29e एंड्राइड 13 पर बेस्ड रखा गया है।