Samsung Galaxy Z Flip 4 Review

Samsung ने हाल ही में भारत में अपने दो नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स Galaxy Fold 4 और Galaxy Flip 4 लॉन्च किए हैं.

Galaxy Flip 4 में दो डिस्प्ले हैं - एक छोटी डिस्प्ले जिसे कवर स्क्रीन भी कह सकते हैं, जबकि दूसरी स्क्रीन प्राइमरी है जो मुड़ती है.

Samsung Galaxy Z Flip 4 की प्राइमरी डिस्प्ले 6.7 इंच फुलएचडी+ है जो 2640 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट करती है।

Samsung Galaxy Z Flip 4 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है तथा दोनों ही कैमरा सेंसर 12 मेगापिक्सल के हैं।

वहीं PUBG New State Mobile Game खेलने के दौरान भी प्रोसेसिंग पूरी तरह से स्मूथ रही।

सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 4 एंड्रॉयड 12 बेस्ड वनयूआई 4.1.1 पर काम करता है। इस फोन में 3.18गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर और Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट दिया गया है।