Redmi Note 13 Pro और Pro+, मिलेगा 200MP कैमरा और 18GB RAM!

चीनी माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो के जरिये सामने आया है कि रेडमी नोट 13 प्रो तथा प्रो+ दोनों मॉडल्स में 6.67 इंच की बड़ी स्क्रीन दी जाएगी।

दोनों ही मोबाइल्स में ओएलईडी पैनल पर इस्तेमाल किया जा सकता है। उम्मीद कर सकते हैं कि ये डिवाईस 120हर्ट्ज़ या फिर 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट आउटपुट देंगे।

Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ स्मार्टफोंस में कौन-सा चिपसेट देखने को मिलेगा यह तो अभी साफ नहीं हो पाया है

लेकिन टेना के अनुसार प्रो मॉडल में जहां 2.4गीगार्हट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा वहीं प्रो+ मॉडल में 2.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर देखने को मिलेगा।

सर्टिफिकेशन साइट टेना पर Redmi Note 13 Pro स्मार्टफोन 16जीबी रैम मैमोरी के साथ लिस्ट किया गया है। वहीं दूसरी ओर Redmi Note 13 Pro+ को टेना पर 18जीबी रैम के साथ दर्शाया गया है

जिसके साथ 1टीबी स्टोरेज दिए जाने की भी बात सामने आई है। ये दोनों ही फोन 4 मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च किए जा सकते हैं।