240W चार्जिंग वाला Realme GT 5 जानें खास फीचर्स 

Realme GT 5 मोबाइल एंड्राइड 13 आधारित Realme UI 4.0 के साथ पेश किया गया है।

Realme GT 5 में 6.74 इंच का 1.5K प्रो XDR हाई डायनेमिक डिस्प्ले मिल दिया गया है। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 2160 PWM डिमिंग सपोर्ट और एम्बेडेड फिंगरप्रिंट सेंसर की पेशकश है।

इसके साथ बेहतर स्क्रीन एक्सपीरियंस के इंडिपेंडेंट X7 डिस्प्ले चिप लगाई गई है।

प्रोसेसर: Realme GT 5 मोबाइल में ताकतवर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट लगाया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 740 जीपीयू मौजूद है।

स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 24GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज का सपोर्ट मिल जाता है।

बैटरी: फोन के लिए कंपनी दो बैटरी मॉडल लेकर आई है। जिसमें 4,600mAh बैटरी के साथ 240W फास्ट चार्जिंग और 5,240mAh बैटरी में 150W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।