iPhone 15 का प्रोडक्शन भारत में हुआ शुरू, जाने फीचर्स

स्क्रीन : लीक्स की मानें तो सीरीज़ के बेस मॉडल आईफोन 15 में 6.1 इंच की डायनामिक आइलैंड नॉच डिस्प्ले दी जा सकती है।

इस स्क्रीन पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकती है जो ऑलवेज-ऑन फीचर से लैस होगी।

प्रोसेसर : iPhone 15 में पावरफुल Apple Bionic A16 चिपसेट दिया जा सकता है। यह चिपसेट पिछले साल आईफोन 14 प्रो मॉडल्स में दिया गया था।

वहीं iPhone 15 Pro और 15 Pro Max को कंपनी के ही बायोनिक ए17 चिपसेट से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है।

बैटरी : अमूमन एप्पल अपने प्रोडक्ट्स की बैटरी स्पेसिफिकेशन्स को जल्दी से सार्वजनिक नहीं करता है। एंड्रॉयड स्मार्टफोंस की तुलना में आईफोंस की बैटरी कम पावर वाली होती है।

लीक की मानें तो इस साल आईफोन 15 में 3,877एमएएच बैटरी और आईफोन 15 प्लस में 4,912एमएएच बैटरी दी जा सकती है। यह मौजूदा आईफोन 14 सीरीज़ की तुलना बड़ा और बेहतर बदलाव होगा।