OPPO Find N3 Flip हुआ लॉन्च, खूबसूरत लुक और स्पेसिफिकेशन्स जाने

ओपो फाइंड एन3 फ्लिप में प्राइमरी 6.80 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। वहीं फोन में 3.36 इंच की एमोलेड कवर डिस्प्ले मौजूद है।

यह ओपो मोबाइल एंडरॉयड 13 आधारित कलरओएस 13 पर लॉन्च हुआ है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 आक्टाकोर प्रोसेसर मौजूद है। ग्राफिक्स के लिए यह फोन माली-जी715 जीपीयू मौजूद है।

फोटोग्राफी के लिए यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। बैक पैनल पर ओआईएस फीचर वाला 50 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स890 सेंसर, 32 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस

और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है तथा फ्रंट पैनल पर 32 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया गया है।

पावर बैकअप के लिए OPPO Find N3 Flip 4,300एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं साथ ही इस फोल्डेबल फोन को 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।

ओपो फाइंड एन3 फ्लिप फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस मोबाइल फोन में 5जी व 4जी के साथ एनएफसी जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं।