5,200mAh Battery और 50MP camera के साथ नया HONOR स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

स्क्रीन : यह मोबाइल 20.15:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है जो 720 × 1612 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.56 इंच की बड़ी स्क्रीन सपोर्ट करता है।

यह डिस्प्ले टीएफटी एलसीडी पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर : ऑनर एक्स5 प्लस एंड्रॉयड 13 आधारित मैजिक ओएस 7.1 पर लॉन्च हुआ है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला मीडियाटेक हीलियो जी36 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।

वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन आईएमजी जीई8320 जीपीयू सपोर्ट करता है।

मैमोरी : ग्लोबल मार्केट में यह फोन 4जीबी रैम मैमोरी के साथ पेश किया गया है। इसमें 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए HONOR X5 Plus स्मार्टफोन 5,200एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं साथ ही इस मोबाइल में 10वॉट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल जाता है।