Kabira Mobility KM 3000 जाने क्या है खास फीचर्स

कबीरा मोबिलिटी के एम 3000 में 6kWh की क्षमता का बीएलडीसी मोटर यूज किया गया है।

यह बाइक 0 से 40 किलोमीटर की स्पीड 3.1 सेकंड में प्राप्त कर लेती है। इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर है।

इसमें 4 किलोवाट आवर की लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया गया है।

जो कि नॉन रिमूवेबल है। यह ई-बाइक इको मोड में 120 किलोमीटर और स्पोर्ट मोड में 60 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है।

इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है। 5 से 6 घंटे में बैटरी फुल चार्ज हो जाती है। फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक मिल जाता है।

इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम सीबीएस का फीचर भी दिया गया है। KM 3000 इलेक्ट्रिक बाइक्स में डेल्टाईवी बीएलडीसी हब मोटर और डेल्टाईवी स्मार्ट एफओसी कंट्रोलर मिलता है। कबीरा मोबिलिटी के एम 3000 का एक्‍स शो रूम प्राइस 126990 रूपये है।