भारतीय ब्रांड Wings लैपटॉप सेगमेंट में करेगी आगाज, देखें कितना होगा दाम

 विंग्स नुवोबुक में एस1, एस2 और वी1 में 15.6 इंच का डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। जबकि प्रो मॉडल में 14 इंच की स्क्रीन मिल सकती है।

 विंग्स नुवोबुक सीरीज के लैपटॉप में यूजर्स को इंटेल कोर प्रोसेसर की पेशकश की जा सकती है।

Nuvobook S1 और S2 कोर i3 के साथ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज से लैस हो सकते हैं।

Nuvobook V1 में Core i5 के साथ 8GB रैम और 512GB स्टोरेज मिल सकता है।

 अगर नुवोबुक प्रो की बात करें तो यह डिवाइस 16जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ कोर i7 पर बेस्ड रखा जा सकता है।

 बैटरी को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि लैपटॉप 65W टाइप-सी चार्जिंग और विंडोज 11 ओएस के सपोर्ट वाले होंगे। इसमें 10 घंटे का बैकअप मिलने की सुविधा दी जाएगी।