Google Pixel 7 जाने फीचर्स लॉन्च

Google Pixel 7 में नया Tensor G2 4nm प्रोसेसर है, जिसमें 2 Cortex X1 कोर, 2 Cortex-A76 कोर और चार Cortex-A55 एफिशिएंसी कोर हैं।

इसके अलावा Titan M2 security चिप भी इसमें मौजूद है।

फ़ोन को आप भारत में 6.32-इंच की फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले है, 90Hz रिफ्रेश रेट और ड्यूल रियर सेंसर (50+12 MP) के साथ खरीद सकते हैं।

इसकी ख़ास बात ये है कि इसमें आपको Android 13 का स्टॉक एंड्राइड वर्ज़न मिल रहा है

कंपनी 3 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देगी।

हालांकि बैटरी यहां छोटी 4355mAh की है और कंपनी इसमें 23W की फ़ास्ट चार्जिंग दे रही है। लेकिन इसमें 20W+ की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है।

 8+128GB – 49,999 रूपए