Tecno Phantom Ultimate से उठा पर्दा, जानें क्या है खास

 कांसेप्ट फोन में दो तरफा रोलेबल स्क्रीन दी गई है।

डिवाइस मात्र 1.2 से 1.3 सेकंड में साइज बदल लेता है।

 इसमें सिंगल-ड्राइव मोटर सिस्टम लगाया गया है।

 फोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो रोल होने वाले टेक्नो फैंटम अल्टीमेट स्मार्टफोन में 7.11 इंच का ऑन-सेल एलटीपीओ AMOLED पैनल है।

 डिस्प्ले पर 2,296 x 1,596 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और 388 पीपीआई पिक्सेल डेंसिटी है। इसमें 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गमट का सपोर्ट भी है।

फोन काफी पातले डिजाइन वाला है, जिसका डायमेंशन मात्र 9.93 मिमी है।